मुलापडु (आंध्रप्रदेश)। हरियाणा ने नई गेंद के गेंदबाज विवेक कुमार और अनुज ठकराल के प्रयासों से फाइनल में पहली पारी के आधार पर बढ़त की बदौलत झारखंड को हराकर विजय मर्चेंट ट्रॉफी अपने नाम की। राष्ट्रीय अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हरियाणा ने अहान पोद्दार के 177 गेंदों में 10 चौकों और 57 रनों की मदद से पहली पारी में 247 रन बनाए।
झारखंड के अभिषेक ने 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए लेकिन हरियाणा के तेज गेंदबाज विवेक (59 रन देकर 5 विकेट) और अनुज (53 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत प्रतिद्वंद्वी टीम को 66.1 ओवरों में 186 रनों पर समेट दिया। यह 61 रनों की बढ़त अंत में निर्णायक साबित हुई, क्योंकि हरियाणा ने पारी घोषित करने से पहले 163.1 ओवर में 9 विकेट पर 502 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दूसरी पारी में पीयूष दहिया (64), निशांत सिंधू (53), पार्थ वत्स (70), युवराज सिंह (93) और सर्वेश रोहिल्ला (60) ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। अंपायर के खेल रोकने तक झारखंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए थे। इस जीत का श्रेय हरियाणा क्रिकेट संघ के जूनियर विकास कार्यक्रम को दिया जा सकता है जिसने हाल में ग्लेन मैकग्रा को नियुक्त किया था जिन्होंने प्रतिभाशाली उम्र ग्रुप के तेज गेंदबाजों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित की थी और राज्य की प्रतिभाओं की प्रशंसा की थी। (भाषा)