नागपुर। दूसरे वनडे में जिस तरह से विजय शंकर आउट हुए ऐसा लग रहा था कि आज उनका दिन नहीं है। अंबाती रायडू के आउट होने के बाद वह क्रीज पर आए और रनों की गति को तेजी से बढ़ाया। 41 गेंदों में उन्होंने 46 रन बनाए। लेकिऩ दुर्भाग्यशाली रहे कि अर्धशतक तो वह चूके ही साथ ही विराट कोहली के शॉट से जैम्पा द्वारा नॉन सट्राइकर एंड पर रनआउट हो गए। विजय शंकर ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा।
मार्कस स्टॉयनिस विकेट के पतझड के बीच अंतिम ओवर के गेंदबाज पर हमला करने का मन बना चुके थे। विराट कोहली ने काफी कशमकश के बाद विजय शंकर को आखिरी ओवर में गेंद थमाई। विजय शंकर को आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन डिफेंड करने थे और सामने खड़े थे पचास रन जड़ चुके मार्कस स्टॉयनिस। लेकिन आखिरी ओवर में किस्मत विजय शंकर के साथ थी