प्रायोजक चुनने की प्रक्रिया से विनोद राय संतुष्ट

मंगलवार, 7 मार्च 2017 (19:36 IST)
नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक चुनने की प्रक्रिया पर अपनी संतुष्टि जताते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए बधाई दी है।
               
बीसीसीआई ने ओप्पो को अगले पांच साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक बनाए जाने की घोषणा की है और प्रशासकों की चार सदस्य समिति के अध्यक्ष विनोद रॉय ने टीम का नया प्रायोजक चुनने की प्रक्रिया पर अपनी संतुष्टि जताते हुए मंगलवार को बोर्ड को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने टीम का नया प्रायोजक चुनने की प्रक्रिया में हुई पारदर्शिता पर भी अपनी संतुष्टि जाहिर की।  
             
इससे पहले बीसीसीआई ने मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक बनाए जाने की घोषणा की थी। बीसीसीआई ने मंगलवार एक विज्ञप्ति में बताया कि मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो आगामी अप्रैल से अगले पांच साल तक टीम के साथ प्रायोजक के रूप में जुड़ी रहेगी।
                          
बीसीसीआई ने कहा, यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ओप्पो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें