जमैका। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का फॉर्म लंबे समय से खराब चल रहा था। कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि वह इंडीज के लिए बोझ बन गए हैं। आईपीएल में भी फ्रेंचाइजी ने उनको खिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि विश्वकप से ठीक पहले इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई एकदिवसीय श्रंखला मेें वह दो अर्धशतक और दो शतक बनाकर फॉर्म में लौट आए हैं। संन्यास की घोषणा करने के बाद गेल ने इस श्रंखला के 4 मैचों में 134 की औसत से 424 रन बना डाले।
हालांकि यह सीरीज वेस्टइंडीज जीत नहीं पाया लेकिन अपने मुख्य बल्लेबाज को विश्वकप से पहले फॉर्म में देखकर पूरी टीम खुश है। क्रिस गेल के लिए यह आखिरी विश्वकप भी है, वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इस विश्वकप के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।