सचिन के शतकों के महाशतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट : पठान

सोमवार, 24 अगस्त 2020 (21:13 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के शतकों के महाशतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट ने टेस्ट करियर में अब तक 27 और वनडे में 43 शतक जड़े हैं और वह सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड से 30 शतक दूर हैं। 
 
सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। पठान ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'मुझे यकीन है कि 100 शतक के बारे में उन्होंने अभी बात नहीं की है। लेकिन आपको पता है कि अगर कोई सचिन के बाद यह कारनामा कर सकता है तो वह विराट हैं। आपको पता है कि उन्होंने कम समय में कई उपलब्धियां हासिल की है।' 
 
उन्होंने कहा, 'चूंकि मैं सचिन के साथ उस समय मौजूद था जब उन्होंने शतकों के शतक का कारनामा किया था, मैं यही चाहूंगा कि अगर कोई उनका यह रिकॉर्ड तोड़े तो वह कोई भारतीय खिलाड़ी ही हो और विराट में यह काबिलियत है।' पठान ने कहा, 'विराट में यह क्षमता है और फिटनेस है जो ऐसा कारनामा करने के लिए काफी जरुरी है। 
 
मेरे ख्याल से वह 100 शतक के करीब पहुंचने में 30 शतक पीछे हैं। मुझे लगता है कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के पहले यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह लक्ष्य उनके दिमाग में होगा।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी