विराट कोहली ने की महान गावस्कर की बराबरी

रविवार, 28 दिसंबर 2014 (18:34 IST)
मेलबोर्न। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यहां चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 3 शतक बनाने के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले वर्ष 1977 में गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 3 शतक जड़े थे।
शतक बनाने के बाद विराट ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 3 शतक बनाए हैं। साथ ही विराट ने भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लबाजों की सूची में 5वें नंबर पर आ गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने उपमहाद्वीप से बाहर 18 शतक जड़े हैं। उनके बाद गावस्कर (15), राहुल द्रविड़ (14) और वीवीएस लक्ष्मण (8) हैं।
 
विराट का अपने 9 टेस्ट शतकों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 5वां शतक था। इस शतक के साथ विराट का नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले 10 भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी शुमार हो गया है। विराट के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब 11 मैचों में 1,029 रन हो गए हैं।
 
ऐसा 6ठी बार हुआ जब चौथे क्रम के बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट मैच में 150 का आंकड़ा पार किया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और भारतीय बल्लेबाज विराट दोनों ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 150 से अधिक रन बनाए।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में ही वर्ष 1985 में गाबा में खेले गए मैच के दौरान चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने 150 से ज्यादा रन बनाए थे।
 
यह चौथा मौका है, जब चौथे और 5वें नंबर के बल्लेबाजों ने भारत के लिए एक ही टेस्ट पारी में शतक बनाए। विराट ने अजिंक्य रहाणे के साथ साझेदारी में रिकॉर्ड बनाते हुए शतक जड़े। विराट ने 169 और रहाणे ने 147 रन बनाए। इससे पहले सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने इस तरह की उपलब्धि हासिल की थी।
 
इसके अलावा एशिया महाद्वीप से बाहर पिछले 10 वर्षों के दौरान विराट और रहाणे ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाई है। इससे पहले वर्ष 2004 में वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में एक मैच के दौरान 363 रनों की विशाल साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था।
 
रहाणे ने भी रिकॉर्ड बनाते हुए इस सीरीज में 3 बार 50 प्लस का आंकड़ा छुआ है जिसके बाद रहाणे ने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में 3 अर्द्धशतक ठोंके थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें