कोहली को काबू में रखने के लिए दमदार कोच की जरूरत : बेदी

गुरुवार, 21 मई 2015 (16:43 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का मानना है कि तुनकमिजाज टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मार्गदर्शन देने के लिए बीसीसीआई को एक 'दमदार कोच' की नियुक्ति करना चाहिए।
बेदी ने कहा कि मेरा मानना है कि विराट को अच्छे कोच की जरूरत है, जो उसे मार्गदर्शन दे सके। ऐसा कोच जो उसके मिजाज को काबू में रख सके। कोहली काफी जज्बाती है और उसे इस स्वभाव को बदलना होगा। क्रिकेट कोई कबड्डी या खो-खो नहीं है। यदि आपको लंबे समय तक खेलना है तो आपको अपने मिजाज पर काबू रखना होगा।
 
उन्होंने कहा कि कोहली के ‘आक्रामक रवैए’ को लेकर मीडिया के एक हल्के द्वारा प्रशंसा किए जाने से भी वे खुश नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि मीडिया ने उसकी यह छवि बनाई है और मीडिया उसे खत्म भी कर देगा। उसे सावधान रहना होगा। उसकी हर हरकत पर लगातार नजर रखी जा रही है। वह चम्मच दाहिने या बाएं हाथ में पकड़ता है, इस पर भी लोगों की नजरें होंगी। 
 
यह पूछने पर कि क्या ऐसी दमदार शख्सियत है, जो कोहली के आक्रामक रवैए को काबू कर सके? बेदी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें