भारत में दुनिया की श्रेष्ठ टीम बनने की ताकत : विराट

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (08:13 IST)
कानपुर। टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टीम में वे सारी खूबियां हैं जिसकी बदौलत वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन सकती है।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से ग्रीनपार्क में शुरू पहले टेस्ट से पहले विराट ने कहा कि मेरा विश्वास है कि भारतीय टीम में वे सारी खूबियां हैं, जो उसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बना सकती है। हमें पूरा विश्वास है। हमने विश्वास को मजबूत किया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने वाले खिलाड़ियों में इसकी सबसे बड़ी कमी होती है।
 
भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि आत्मविश्वास से ही आप खुद को साबित कर सकते हैं और इस टीम ने यही किया है। हमने पिछले 14 में से 13 टेस्ट इसी विश्वास के कारण जीते हैं। हम मैदान पर जोखिम लेने के लिए तैयार रहते हैं। यदि आप वह जोखिम उठा सकें तभी परिणाम आपके हक में रहते हैं।
 
टीम की तैयारियों को लेकर विराट ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी तैयारी लगातार मजबूत करनी चाहिए ताकि वे हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि खेल में निरंतरता के लिए लगातार तैयारी, ध्यान केंद्रित करना और फिट रहना जरूरी है। सफल रहने के लिए ये उबाऊ चीजें लगातार करनी होंगी। आपकी तैयारी में कभी भी बदलाव नहीं आना चाहिए। जो भी यह लगातार करेगा वह सफल होगा और भारतीय टीम में ऐसा करने की ताकत है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें