विराट ने पाक से छीनी टेस्ट गदा

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (14:19 IST)
इंदौर। दशहरे पर भारत ने पाकिस्तान से टेस्ट गदा जीत ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में सुनील गावस्कर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को जीत की गदा सौंपेगे। आईसीसी भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने पर कप्तान विराट कोहली को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा सौंपेंगी।
 
सीरीज समाप्त होने के बाद जब टीम रैंकिंग को अपडेट किया जाएगा तो भारतीय टीम आधिकारिक रूप से पाकिस्तान को पछाड़कर विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएगी।
 
आईसीसी की तरफ से पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर सीरीज के पुरस्कार वितरण समारोह के तुरंत बाद विराट को गदा सौंपेंगे।  भारत पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त लेकर सीरीज अपने नाम कर चुका है और यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट को भी जीतकर वह न्यूजीलैंड का 3-0 से व्हाइटवाश करने की ओर आगे बढ़ रहा है। 
 
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा का निर्माण 2001 में 30000 पाउंड की राशि से किया गया था और यह आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम के पास रहती है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें