विराट कोहली को तीसरे टेस्ट के दौरान रांची में चोट लग गई थी। इसकी वजह से वे काफी देर तक मैदान से बाहर भी रहे थे। संभवत: यही कारण है कि आज के मैच में वे नहीं खेलेंगे। चौथे व अंतिम टेस्ट मैच में कोहली के न खेल पाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गुरुवार को मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है। इसकी दूसरी वजह ये भी है कि मोहम्मद शमी फिट हैं ओर टीम से जुड़ चुके हैं। हालांकि उनके जुड़ने की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए फाइनल की तरह होगा। क्योंकि सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं। अगर यहां भारत को ट्रॉफी अपने नाम करना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करनी होगा। ड्रॉ की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के नाम ट्रॉफी हो जाएगी, क्योंकि इससे पहले वाले सीजन में वो विजेता रहा था।