लगातार 9 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया अपनी 10वीं जीत से चूक गई और बेंगलुरु में 21 रन से उसे मेहमान टीम ने पराजित किया, हालांकि 5 मैचों की सीरीज पर भारत पहले ही 3-1 से कब्जा कर चुका है। पिछले 3 मैचों में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज इस बार काफी महंगे साबित हुए और अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव ने काफी रन लुटाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के ओपनरों अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन भारत अपने अच्छे प्रयास के बावजूद जीत से मात्र 21 रन दूर 313 का स्कोर ही बना पाया। इस मैच में विराट ने अपने पिछले विजयी क्रम में 3 बदलाव भी किए थे और उमेश यादव, मोहम्मद शमी तथा पटेल को मौका दिया गया। मैच के बाद विराट ने कहा कि स्पिनरों का हर दिन अच्छा नहीं होता है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में काफी बढ़िया बल्लेबाजी की।