कोहली के अलावा जो रूट, केन विलियम्सन और स्टीवन स्मिथ को वर्तमान समय का दुनिया के चोटी के 4 बल्लेबाजों में आंका जाता है। लेकिन शास्त्री का मानना है कि भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 558 रन बनाए जिससे भारत ने इसमें 5-1 से जीत दर्ज की।
शास्त्री ने वनडे श्रृंखला के बाद कहा कि यह केवल औसत से जुड़ा मसला नहीं है। यह आप जिस तरह से रन बनाते हो और इनसे टीम पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़ा है। मैं यही कहूंगा कि अभी वे दुनिया का 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' हैं। शास्त्री ने कोहली की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और टीम में जीत का जज्बा भरने का श्रेय कप्तान को दिया। (भाषा)