लचर प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान गंवाया

सोमवार, 13 अगस्त 2018 (21:34 IST)
दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान गंवा दिया। कोहली की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं, जो गेंद से छेड़खानी विवाद में 1 साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। भारतीय कप्तान ने 23 और 17 रन की पारियां खेलीं। भारतीय टीम पहली पारी में 107 और दूसरी में 130 रनों पर आउट हो गई और उसे 1 पारी तथा 159 रनों से पराजय झेलनी पड़ी।
 
 
भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 67वें से 57वें स्थान पर पहुंच गए। अश्विन हरफनमौलाओं की सूची में दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए, दूसरी ओर हार्दिक पंड्या गेंदबाजों की रैंकिंग में 25 पायदान चढ़कर 74वें स्थान पर पहुंच गए।
 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 38 साल में 900 अंक पार करने वाले इंग्लैंड के पहले और कुल 7वें गेंदबाज हो गए। एंडरसन ने दूसरे टेस्ट में 43 रन देकर 9 विकेट लिए जिससे उनके 903 अंक हो गए हैं। उनसे पहले सिडनी बर्नेस (932), जॉर्ज लोहमैन (931), टोनी लोक (912),  इयान बॉथम (911), डेरेक अंडरवुड (907) और एलेक बेडसर (903) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।
 
बॉथम (1980) के बाद इस आंकड़े को पार करने वाले एंडरसन इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं। वे गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा से 21 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के लिए नाबाद शतक बनाने और 4 विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स 34 पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जानी बेयरस्टो बल्लेबाजों की रैकिंग में नौवें स्थान पर हैं। जोस बटलर 1 पायदान चढ़कर 69वें और ओलिवर पोप 125वें स्थान पर हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी