बीसीसीआई ने बयान में कहा कि विराट पर पिछले कुछ महीनों में जिम्मेदारी का बोझ ज्यादा रहा है और टीम प्रबंधन तथा चयनकर्ताओं का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज को देखते हुए विराट को पर्याप्त विश्राम दिया जाना चाहिए। विराट की जगह टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं रखा जाएगा और अंतिम दो वनडे तथा ट्वंटी-20 सीरीज में रोहित कप्तानी संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था। उन्हें सितंबर में एशिया कप के लिए भी ब्रेक दिया गया था और रोहित ने संयुक्त अरब अमीरात में टीम की अगुवाई करते हुए टीम को खिताब दिलाया था। भारतीय खिलाड़ियों का मई से जुलाई तक होने वाले विश्व कप के लिए कार्यक्रम काफी व्यस्त है।