तस्वीर देखकर आप भी चौंक गए होंगे कि क्या वाकई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने केश बढ़ाकर और पगड़ी पहनकर सरदार बन गए हैं? यूं तो विराट कोहली मोना पंजाबी हैं और कभी भी पगड़ी नहीं पहनते लेकिन 14 अप्रैल को 'बैसाखी' के पावन पर्व पर वे इस नए 'अवतार' में दिखाई दिए और उन्होंने हाथ जोड़कर 'सतश्री अकाल सारेयान नू' का संदेश भी दिया...
विराट द्वारा तस्वीर डालते ही ढेरों कमेंट आने शुरू हो गए...युगांडा से कमल गुप्ता ने और क्वएटा, नाइजीरिया से श्रीकांत शेनाय, ऑस्ट्रेलिया से गुरप्रीत सिंह ने विराट को प्यार भेजा है। यही नहीं, देश के अलावा पाकिस्तान, स्विट्जरलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश आदि जगहों से भी विराट कोहली को प्यार के साथ ही साथ 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
विराट ने फेसबुक पेज पर दो अन्य तस्वीरें भी डाली हैं, जो दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल के 12वें संस्करण की है, जिसमें वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। यह जरूर है कि इस आईपीएल में विराट की टीम कोई बड़ा कारनामा नहीं कर सकी है जबकि उनकी टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी थे।