बेंगलुरु। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ा कारनामा कर डाला। विराट दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने सबसे तेज 5000 रन बनाए हैं। उन्होंने 82वीं पारी में 5 हजार रन पूरे किए।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 131 पारियों में, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 135 पारियों में और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे मैचों की 136 पारियों में सबसे तेज 5 हजार रन बनाए थे।