Virat Kohli Anushka Sharma Vrindavan : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का ख़राब प्रदर्शन देख उनके रिटायरमेंट की मांगे उठने लगी थी, 9 में से जब वे 8 बार ऑफ स्टंप की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए तब फैंस का गुस्सा और भी बढ़ गया था, उन्होंने विराट के जिद्दीपन की आलोचना की थी।
उन्होंने विराट कोहली ने BGT 2024-25 में 9 पारियों में 23.74 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए। अब विराट कोहली हमें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू
वनडे सीरीज खेलते दिखाई देंगे और उसके बाद हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाली
चैंपियंस ट्रॉफी, लेकिन उस से पहले उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों, वामिका और अकाय के साथ वृन्दावन में श्री प्रेमानंद जी महाराज (Shri Premanand ji Maharaj) के दर्शन किए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया, इस वीडियो को
भजन मार्ग ने शेयर किया है।