2 साल बाद रोहित शर्मा को मिली कप्तानी, विराट कोहली की हुई T20I में वापसी

WD Sports Desk

रविवार, 7 जनवरी 2024 (20:17 IST)

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रविवार को भारतीय टीम में वापसी की । राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति ने 11 जनवरी से मोहाली में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए रोहित की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। रोहित और कोहली ने इस प्रारूप में भारत के लिए अपना पिछला मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था।

इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा लोकेश राहुल को पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी करते देखा गया था। उस विश्व कप के बाद हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था। वनडे विश्व कप में पंड्या की खुद की चोट और हाल ही में सूर्यकुमार यादव की मांसपेशियों में गंभीर समस्या के कारण शीर्ष क्रम में काफी अनुभवहीनता आ गई है। ‘PTI-(भाषा)’ ने पिछले सप्ताह खबर दी थी कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए इन दोनों दिग्गजों को चुनने के लिए तैयार है।

भारत के एक पूर्व चयनकर्ता ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ रोहित और विराट पर फैसला सिर्फ चयन समिति नहीं ले सकती। बहुत कुछ दांव पर है, प्रसारक, प्रायोजक। आप दोनों में से सिर्फ एक को नहीं चुन सकते है। अजीत और उनकी टीम को यथास्थिति बनाए रखने की जरूरत थी।’’    अब रोहित की टी20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने की संभावना काफी बढ़ गई है, जो वैश्विक प्रतियोगतिता में हार्दिक की कप्तानी की महत्वाकांक्षाओं के लिए एक बड़ा झटका है।       

टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा भी शामिल हैं जबकि इशान किशन की अनदेखी की गयी है। बीसीसीआई एक सूत्र ने बताया, ‘‘इशान इस बात से खुश नहीं था कि उसे टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे है और वह लगतार टीम के साथ यात्रा कर रहा था। वह अभी ब्रेक पर है और छुट्टियां मना रहा है।’’ बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह दिलचस्प होगा अगर उन्हें इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के लिए चुना जाता है जहां कोना भरत के विकेट के पीछे रहने की संभावना अधिक होगी।’’ टेस्ट टीम के नियमित सदस्य जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है और रुतुराज गायकवाड़ खेलने के लिए अभी फिट नहीं हैं।

हार्दिक की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में रखा गया है।   टी20 विश्व कप का आयोजन आईपीएल के ठीक बाद होगा।  अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की यह श्रृंखला विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी श्रृंखला होगी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों को किसी भी टीम से बाहर करना बेहद कठिन है। उन्होंने  ‘एसए20’ से पहले आयोजित एक बातचीत में कहा, ‘‘मैं ऐसी स्थिति में चयनकर्ता नहीं बनना चाहूंगा।

दोनों खिलाड़ियों को बाहर करना बहुत कठिन निर्णय होगा। विराट हमेशा अविश्वसनीय रूप से अच्छी वापसी करते हैं। भारत के पास अब जितनी प्रतिभा है, उससे चयन का मामला काफी कठिन हो जाता है।’’ भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को मोहाली में पहला मैच खेलेगी। श्रृंखला का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: इंदौर और बेंगलुरु में खेला जायेगा। 

What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? #TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy

— BCCI (@BCCI) January 7, 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम:   रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी