विदेशी दौरों पर विराट कोहली को नहीं मिलेगा अनुष्का का साथ, BCCI का इंकार...

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (08:55 IST)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक आग्रह को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है। विराट कोहली विदेशी दौरों पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को साथ रहना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट बोर्ड BCCI ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया है। विराट कोहली के आग्रह पर बोर्ड ने साफ इंकार करते हुए कहा है कि अब वह अपनी नीतियां नहीं बदलेगा।
 
क्या है बीसीसीआई का नियम : बीसीसीआई का नियम है कि कोई भी खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान दो हफ्ते यानी 14 दिन तक अपनी पत्नी को साथ रख सकता है। आमतौर पर ये विदेश दौरा 45 दिन का होता है, जिसमें से सिर्फ 14 दिन पत्‍नी को साथ रखने की अनुमति है।
 
कोहली चाहते थे नियम में बदलाव : विराट कोहली इस नियम में बदलाव चाहते थे। कोहली चाहते हैं कि पूरे टूर के दौरान पत्‍नी को साथ ले जाने की अनुमति दी जाए।
 
पिछले दिनों भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान महेंद्रसिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों की पत्‍नी कुछ समय के लिए इंग्लैंड गई थीं, लेकिन कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भारत में ही रही थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी