टी-20 में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली

सोमवार, 28 मार्च 2016 (17:42 IST)
मोहाली। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टी-20 मैच में मिली छ: विकेट की जीत के दौरान खेल के इस प्रारूप में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
कोहली के 51 गेंद में बनाए गए नाबाद 82 रन टी-20 में भारत में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और इस प्रारूप में यह उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है, उन्होंने इस साल 26 जनवरी को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 90 रन बनाए थे।
 
वह इस तरह टी-20 में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 39 पारियां खेलीं। कोहली इस तरह खेल के इस छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन की रिकॉर्ड पारियां खेलने वाले क्रिस गेल और ब्रैंडन मैकुलम के साथ जुड़ गए। 
 
गेल ने टी20 में दो शतक और 13 अर्धशतक तथा मैकुलम ने दो शतक और 13 अर्धशतक बनाए हैं। टी- 20 में लक्ष्य का पीछा करने से टीम को मिली जीत में कोहली का औसत 122.83 रहा है जिसमें उन्होंने 15 पारियों में आठ अर्धशतक से 737 रन बनाए हैं,  जो (दोनों) टी-20 में रिकॉर्ड हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में लगातार पारियों में चार अर्धशतक बना लिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें