यह पूछने पर कि क्या वे ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी भी दोस्त मानते हैं, कोहली ने कहा, नहीं। अब हालात बदल गए हैं। बिलकुल बदल गए हैं। जैसे कि मैंने कहा कि तनाव के दौरान आप प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित किया। उन्होंने कहा, पहले टेस्ट से पूर्व मैंने जो कहा, मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मैं दोबारा वह नहीं कहूंगा। (भाषा)