विराट कोहली को भारतीय और दुनिया भर के फैंस कितने पसंद करते हैं इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि आज फोटो शेयरिंग मोबाइल एप्पलीकेशन इंस्टाग्राम पर उनके 100 मिलियन यानि कि 10 करोड़ फोलोअर्स हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले विराट कोहली न केवल पहले भारतीय है बल्कि पहले क्रिकेटर भी हैं।
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं पुर्तगाल के सॉकर स्टार क्रिश्चियानो रोनाल्डो के, जिन्हें करीब 266 मिलियन लोग फोलो करते हैं। इसके बाद गायिका अरिना ग्रेंडे के कुल 224 मिलियन फॉलोअर्स हैं। तीसरे नंबर पर हैं संन्यास ले चुके डब्ल्यू डब्ल्यू ई के रेसलर ड्वेन जॉनसन जिनके 220 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
और भी कई नाम है जो विराट कोहली से इस लिस्ट में आगे हैं जैसे कि अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैसी। निकी मिनाज, जैनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर, ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमार। ज्यादातर अमेरिकन सेलेब्रिटी इस लिस्ट में कोहली से आगे हैं। विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टा फॉलोअर्स की लिस्ट में कोहली 24वें स्थान पर है। लेकिन यह काफी बड़ी बात है, क्योंकि फुटबॉल के मुकाबले क्रिकेट काफी कम देशों में देखा जाता है।