विराट की अपनी कप्तानी में 52 मैचों में यह 32वीं जीत है। विराट की कप्तानी में भारत ने 10वीं बार पारी से जीत हासिल की और इस जीत के साथ ही वे महेंद्रसिंह धोनी से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 9 टेस्ट पारी से जीते थे।
विराट की कप्तानी में भारत की यह लगातार छठी जीत है और उन्होंने लगातार 6 टेस्ट जीतने के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है। विराट ने वेस्टइंडीज़ में दो टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका से तीन घरेलू टेस्ट और बांग्लादेश से एक टेस्ट जीत लिया है। धोनी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट जीते थे।
अपनी कप्तानी में 32वीं जीत से विराट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान एलेन बॉर्डर की बराबरी भी कर ली है। बॉर्डर ने 1984-94 के बीच 93 टेस्टों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और 32 टेस्ट जीते थे। कप्तानी में सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में विराट से आगे वेस्टइंडीज़ के क्लाइव लाएड (36 टेस्ट), स्टीव वॉ (41), रिकी पोंटिंग (48) और ग्रीम स्मिथ (53) हैं। (भाषा)