इंदौर। उषाराजे होलकर स्टेडियम में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार सैकड़ा जमाया। कोहली ने 184 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। भारत में कोहली की यह चौथी शतकीय पारी है। विराट कोहली 103 रनों पर नाबाद हैं। घरेलू मैदान पर शतक के लिए विराट को तीन साल का इंतजार करना पड़ा।