दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI rankings) में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) हाल में समाप्त हुई सफेद गेंद की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बूते शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे।
कोहली (871 अंक) और उप कप्तान रोहित शर्मा (855 अंक, दूसरी रैंकिंग) कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के कारण पिछले कुछ समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे लेकिन उन्होंने रैंकिंग में अपना स्थान कायम रखा है। बेयरस्टो ने श्रृंखला में कुल 196 रन जोड़े और अंतिम मैच में उन्होंने 126 गेंद में 112 रन की पारी खेली जिससे वह शीर्ष 10 में फिर से प्रवेश कर सके।
यार्कशर के 30 साल के बेयरस्टो अक्टूबर 2018 में नौवें स्थान पर पहुंचे थे और अब वे अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 777 से 23 अंक की दूरी पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी को भी शतक की बदौलत रैंकिंग में फायदा हुआ है। मैक्सवेल पांच पायदान की उछाल से संयुक्त 26वें जबकि कैरी 11 पायदान की उछाल से करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दो साल में पहली बार शीर्ष 10 में लौटे हैं, वे 15वें से आठवें स्थान पर पहुंच गए। पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सुपर लीग की पहली श्रृंखला में 20 अंक जुटाए।(भाषा)