सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

सोमवार, 12 मई 2025 (18:24 IST)
साल 2025 की शुरुआत में  भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 1-3 की हार से फैंस को निराश किया था जिसके बाद BCCI ने अनुबंधित खिलाड़ी का डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया था, रोहित शर्मा से लेकर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल सभी ने रणजी ट्रॉफी में भाग लिया लेकिन सिर्फ जडेजा और गिल ने ही अच्छा प्रदर्शन किया।

गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2012 में खेलने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलने के लिए उतरे। रणजी में खेलने को मजबूर विराट कोहली का टेस्ट का फॉर्म चिंता का विषय था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वे ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उन्होंने BGT 2024-25 में 9 पारियों में 23.74 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए थे।

रेल्वे के खिलाफ कोहली ने यश ढुल के आउट होने के बाद लगभग 10 बजाकर 30 मिनट पर क्रीज पर कदम रखा और दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। रेलवे के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राहुल शर्मा ने उनके लिए पहली गेंद की जो नोबॉल निकली।

Someone From Railways Ruined Virat Chokli Farewell match pic.twitter.com/35Vglf2c7v

—  (@AaravMsd_07) May 12, 2025
कोहली ने एक रन बनाकर अपना खाता खोला और इसके बाद विशेषकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सांगवान को निशाना बनाया। उन्होंने सांगवान पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाया।

यह दूसरे दिन के खेल का पहला सत्र था और गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल रही थी। कोहली ने ऐसे में सांगवान की गुड लेंथ पर की गई अगली गेंद को ड्राइव करना चाहा लेकिन वह चूक गए और गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया।कोहली ने जमीन की तरफ देखा और इसके बाद चुपचाप पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही दर्शक भी वापस लौटने लगे।

शायद सिर झुकाए कोहली ने तब ही मन बना लिया था कि अब और नहीं। किसे पता था विराट कोहली का अंतिम टेस्ट एक रणजी मैच होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी