भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में 25 मार्च से चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है जो सीरीज का फैसला करेगा। विराट रांची तीसरे टेस्ट के पहले दिन में सीमा रेखा के पास गेंद को रोकने की कोशिश में अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे और फिर पहली पारी में उन्होंने क्षेत्ररक्षण नहीं किया था, लेकिन उन्होंने अपने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। विराट ने दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण किया था लेकिन वे अपनी कवर या मिडविकेट पोजिशन की जगह स्लिप पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।