देश जनरल रावत के लिए कर रहा था दुआएं, विराट कोहली ने अपलोड किया बचकाना फोटो तो गुस्सा हुए नेटिजन्स

बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (17:26 IST)
देशवासी आज जहां जनरल विपिन रावत की सलामती कि दुआएं मांग रहे थे वहां विराट कोहली ने एक बचकानी फोटो ट्विटर पर अपलोड करके आफत मोल ले ली।  उनको इस फोटो पर काफी खरी खोटी सुननी पड़ी।

गौरतलब है कि वायुसेना का एक एमआई-17 वी 5 हेलीकाप्टर आज तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हेलीकाप्टर में रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी सवार थे।

वायुसेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये गये।हालांकि शाम को वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी की मृत्यु की पुष्टि की।

इस बीच, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में चार अधिकारियों की मौत हो गयी और तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है।

इससे ठीक बाद एक न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर सामने आयी थी कि हेलीकॉफ्टर में मौजूद 14 में से 13 लोगों की जाने चली गई हैं।सोशल मीडिया पर लगातार विपिन रावत की सलामती की दुआएं जारी है।

बड़े नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ने विपिन रावत के लिए ट्वीट किया लेकिन विराट कोहली ने एक फोटो डाला जिसको उन्होंने खुद को एक बच्चे की तरह पेश किया।

किसी और दिन इस फोटो पर फनी कमेंट्स आते लेकिन दुख के दिन आज ऐसे फोटो पर विराट कोहली को नेटिजन्स का गुस्सा सहना पड़ा।

कुछ ऐसे आए कमेंट्स

National is mourning the helicopter crash and here “our greatest sports Icon” is busy with some stupid tweets

— Rishi Bagree (@rishibagree) December 8, 2021

@imVkohli shame on you posting  non sense, when whole nation is praying for #bipinrawat

We are fan, celing fan मत समज लेना ।

— SG (@GhoshSubhag) December 8, 2021
 

Pura desh dukhme hai CDS ka helicopter crash leaker aur aap a image post kar raha hai...shame.

— Avijit Tripathi (@avijittripathi) December 8, 2021

When entire country is praying in desperation, the so called Youth Icon and Captain of Indian Cricket Team is flaunting the fun he is having.

— Kartik godara (@Kartik_GOD_ERA) December 8, 2021

 

Do you Know what is humanity ??
When whole country is praying

— Anu Satheesh  (@AnuSatheesh5) December 8, 2021

Why don't u delete your Twitter account and open cartoon network at your home. Kabhi Diwali celebration sikhaate ho kabhi ye bakwas sa pic. Do u have any idea what's happening in country at this point of time

— Aannamikka (@Ana_spreadunity) December 8, 2021

Not today bhai

— tipu sir_ 53.78_ (@onetiponehand_) December 8, 2021
 

All ppl were praying for cds of india but this man totally different  shame on u Kohli pic.twitter.com/KbJMCsQ4Do

— पार्थ शुक्ला  (@ParthShukla0198) December 8, 2021

When entire country is praying in desperation, the so called Youth Icon and Captain of Indian Cricket Team is flaunting the fun he is having.

— Kartik godara (@Kartik_GOD_ERA) December 8, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी