4 कैच छोड़े 1 रन बनाया, विराट कोहली को फैंस ने चोकली लिखकर किया ट्रोल

शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (18:38 IST)
ढाका: विराट कोहली के लिए शनिवार का दिन बेहद खराब रहा। दूसरे टेस्ट के दौरान उन्होंने कई मौके गंवाए जिससे बांग्लादेश भारत के खिलाफ 145 रनों का लक्ष्य रख पाया। विराट कोहली अमूमन बेहतरीन फील्डर रहते हैं लेकिन उन्होंने 4 कैच छोड़े। इस पर उन्होंने बल्लेबाजी में 22 गेंद खर्च कर सिर्फ 1 रन बनाया और अपना विकेट गंवा दिया। इस कारण उन्हें चोकली के नाम से ट्विटर पर ट्रोल किया गया।

1 (22) with bat & Dropped 3 catches too
12th man for Bangladesh #Chokli #INDvBAN #ViratKohli pic.twitter.com/XURGKaSwbX

— Rishii45  (@iamrohitian) December 24, 2022

Oscar reaction de deta hu
Sabko lagega ball of the century thi #Chokli #INDvBAN pic.twitter.com/hzWgwd5Vfo

— Nisha (@NishaRo45) December 23, 2022

22 balls 1 run with strike rate of 4.55.

Momjaam King . #Chokli

— Bhat Tariq  (@Own_thoughtz) December 24, 2022

Virat Kohli summed up.#Chokli #Kohli #INDvBAN #Kohli # pic.twitter.com/xElWsLNcfn

— Bonny A (@jungleeejanwar) December 24, 2022
बहरहाल भारत ने बंगलादेश के खिलाफ 145 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 45 रन पर चार विकेट गंवा दिये। भारत को जीत के लिये अब भी 100 रन की दरकार है और हाथ में सिर्फ छह विकेट होने के कारण टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। अक्षर पटेल (26 नाबाद) और जयदेव उनाडकट (तीन नाबाद) विकेट पर मौजूद हैं।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रक्षात्मक रवैया अपनाया और 45 रन बनाने के लिये 23 ओवर खेले। बंगलादेश ने दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों को लगाकर भारत पर दबाव बनाया, जिसका उन्हें फायदा भी मिला। मेहदी हसन मिराज़ ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को आउट किया, जबकि शाकिब अल हसन ने लोकेश राहुल को दो रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अक्षर ने चौका लगाकर दिन का खेल समाप्त किया, हालांकि भारत का रन रेट दो रन प्रति ओवर से भी कम है।

इससे पूर्व, सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर हसन (51) और लिटन दास (73) के जुझारू अर्द्धशतकों की मदद से बंगलादेश ने भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा।ज़ाकिर ने 135 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाकर 51 रन बनाये, जबकि लिटन ने 98 गेंदों पर सात चौकों के साथ 73 रन का योगदान दिया।भारत ने तीसरे दिन की अच्छी शुरुआत की और 70 रन पर बंगलादेश के चार विकेट गिरा दिये। ज़ाकिर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद उमेश यादव (32/1) का शिकार हो गये, जबकि अक्षर पटेल (68/3) ने मेहदी हसन मिराज़ को शून्य रन पर पवेलियन भेज दिया।

बंगलादेश के छह विकेट 113 रन पर गिरने के बाद विकेटकीपर नूरुल हसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 31 रन बनाये। लिटन और नूरुल के बीच सातवें विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी हुई, जबकि नूरुल का विकेट गिरने के बाद लिटन और तस्कीन अहमद ने भी आठवें विकेट के लिये 60 रन जोड़े। इन दोनों साझेदारियों की मदद से बंगलादेश ने 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। तस्कीन 46 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।भारत के लिये मोहम्मद सिराज ने और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिये, जबकि जयदेव उनाडकट को एक विकेट हासिल हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी