विराट ने विंडीज़ के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज़ के पहले तीन मैचों में 140, नाबाद 157 और 107 रन बनाये हैं। भारत ने गुवाहाटी में पहला मैच जीता। विशाखापत्तनम में दूसरा टाई खेला और पुणे में तीसरा मैच गंवा दिया। विराट ने लगातार तीन शतक से भारतीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है और वह वनडे में लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।
भारतीय कप्तान के सामने अब संगकारा का 2015 का विश्व रिकॉर्ड है। संगकारा ने 2015 के विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 और स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन बनाए थे। विराट के पास मौका है कि वह सीरीज़ में लगातार चौथा शतक लगाये और संगकारा के रिकार्ड की बराबरी करें।
वनडे में लगातार तीन शतक बनाने वाले अन्य बल्लेबाज़ों में पाकिस्तान के जहीर अब्बास, सईद अनवर और बाबर आज़म, दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स, ए बी डीविलियर्स और क्विंटन डी काक, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर तथा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं। बेयरस्टो ने 2018 में ही लगातार तीन शतक बनाए। (वार्ता)