राजस्थान के खिलाफ फिर गरजा विराट कोहली का बल्ला, बैंगलूरू पहुंचा 200 पार

WD Sports Desk

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (21:37 IST)
RRvsRCB विराट कोहली (70) और देवदत्त पड़िक्कल (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। सातवें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने फिल सॉल्ट (26) को आउटकर आरआर को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्कल ने विराट कोहली के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। 16वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को आउटकर आरआर को दूसरी सफलता दिलाई।

Innings Break! #RCB post a target of  for the first time at the M.Chinnaswamy this season

Stay tuned for #RR's chase

Scorecard  https://t.co/mtgySHgAjc #TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/l3rswpNFd9

— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
विराट कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में संदीप शर्मा ने पडिक्कल को आउट कर पवेलियन भेज दिया। पड़िक्कल ने 27 गेंदों में तीन छक्के और चार चौके लगाते हुए (50) रन बनाये। चौथे विकेट के रूप में कप्तान रजत पाटीदार (एक) रन बनाकर आउट हुये। टिम डेविड ने 15 गेंदों में (23) रन बनाये। वह पांचवें विकेट के रूप में रनआउट हुये। जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में (नाबाद 20) रन बनाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया।राजस्थान रायल्स के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिये वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी