कोहली की बल्लेबाजी से सीखेगा न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (23:14 IST)
रांची। भारत के वर्तमान दौरे में पांच अर्द्धशतक जड़कर न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज टॉम लैथम ने कहा कि वे विराट कोहली की बल्लेबाजी से सीख लेकर अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की कोशिश करेंगे। टेस्ट श्रृंखला 0-3 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-2 से पीछे चल रहा है।
दोनों टीमों के बीच चौथा वन-डे कल यहां खेला जाएगा। लैथम ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि यदि आप जीत दर्ज करना चाहते हो तो आपको बड़े शतक की जरूरत पड़ती है। आपने पिछले मैच में विराट की पारी देखी होगी। उसने भारत को जीत दिलायी। निश्चित तौर पर मैं खुद भी ऐसा प्रदर्शन करना चाहूंगा। 
 
उम्मीद है कि मैं बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहूंगा। बड़े शतक मायने रखते हैं। न्यूजीलैंड को इस दौरे में मैच जीतने के लिये संघर्ष करना पड़ा है और लैथम ने कहा कि उनकी टीम श्रृंखला बचाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में आपको अलग अलग पिचों से सामंजस्य बिठाना पड़ता है। हम परिस्थितियों का शुरू में आकलन नहीं कर पाए। मेरे हिसाब से यह परिस्थितियों से तालमेल बिठाने से जुड़ा है क्योंकि स्वदेश में परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें