Virat Kohli दूसरे मैच के लिए पहुंचे Indore, 14 महीनों बाद T-20 Cricket में वापसी [WATCH]

WD Sports Desk

शनिवार, 13 जनवरी 2024 (14:04 IST)
 
 
Virat Kohli IND vs AFG Indore 2nd T-20 : अफगानिस्तान और भारत के बीच दूसरे टी-20 मैच के लिए विराट कोहली (Indore) इंदौर पहुंच गए हैं। उन्हें मोहाली में पहले टी-20 मैच में भी Squad में शामिल गया था लेकिन पर्सनल रीज़न की वजह से वे पहला मैच नहीं खेल सके थे, पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता था।

विराट कोहली 2022 T-20 World Cup के बाद अपना पहला टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं, जहां वह Top Run Scorer बनकर उभरे थे। 35 वर्षीय खिलाड़ी T-20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 107 पारियों में एक शतक और 37 अर्द्धशतक की मदद से 4,008 रन बनाए हैं।
 
भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli को हाल ही में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला (IND vs SA Test Series) के दौरान एक्शन में देखा गया था, जहां वह चार पारियों में 172 रन के साथ भारत के लिए शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे थे।
 
India और Afghanistan के बीच दूसरा मैच Virat Fans के लिए एक बड़ी बात होगी क्योंकि उन्होंने लगभग डेढ़ साल से विराट कोहली को T-20 Cricket में खेलते नहीं देखा है और उन्हें उम्मीद है कि विराट टी-20 विश्व कप में भी खेलेंगे जो कि IPL के ठीक बाद West Indies और USA में जून खेला जाएगा। 

ALSO READ: David Teegar को इजराइल को सपोर्ट करना पड़ा महंगा


सुरेश रैना ने विराट और रोहित को वर्ल्ड कप के लिए बताया सही चॉइस
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) का मानना ​​है कि चयनकर्ताओं ने 2024 T-20 World Cup से पहले नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (T-20 Cricket) को T20 Cricket में शामिल करने का सही कदम उठाया है।

Suresh Raina ने हाल ही में Jio Cinema से बातचित के दौरान कहा "यदि आप विश्व कप स्थलों (USA और West Indies) को देखें, तो विकेट थोड़े मुश्किल होंगे। भारत को वहां रोहित और कोहली के अनुभव की जरूरत होगी. कोहली टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने के करीब हैं. इसलिए, उनकी मौजूदगी से भारत की बल्लेबाजी को बढ़ावा मिलेगा"
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उनका अनुभव कुछ मजबूती लाएगा, खासकर अमेरिका और कैरेबियन में चुनौतीपूर्ण पिचों पर। Jaiswal, Rinku Singh या Shubman Gill जैसे निडर युवा क्रिकेटर हैं लेकिन रोहित और कोहली यूनिट को काफी मजबूती देंगे। जब हम किसी लक्ष्य का पीछा करते हैं तो उनकी उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है, खासकर विश्व कप जैसे उच्च दबाव वाले आयोजन में"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी