नई दिल्ली। सफलता की राह में स्वप्निल तरीके से आगे बढ़ रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलताओं से डरना नहीं चाहिए। यदि बोल्ड नहीं होंगे तो कभी न जान पाएंगे। यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए दिग्गज बल्लेबाज विराट ने कहा कि पता नहीं क्यों, लोग यह मानते हैं कि जो कुछ मैं कर रहा हूं, उसके बारे में मुझे सब पता है कि मेरे फैसलों का क्या परिणाम होगा। हाल में मैदान में मिला सफलता से लोगों का यह विश्वास और दृढ़ भी हुआ है लेकिन सच्चाई यही है कि मैं कुछ नहीं जानता।
उन्होंने कहा कि यह मैं परंपरा के विपरीत कोई फैसला करता हूं तो मुझे भी पता नहीं होता कि यह सही होगा कि नहीं। मुझे पता नहीं होता कि मैं सफल होऊंगा कि नहीं लेकिन मुझे एक बात पता होती है कि सफलता के लिये मुझे जोखिम लेना ही पड़ेगा। स्टार बल्लेबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वर्ष पहले एडिलेड टेस्ट में हमने ड्रॉ की जगह जीतने की कोशिश की और हार गए।
उस दिन हम इतिहास बदल सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे उस कदम पर कोई पछतावा नहीं है और भविष्य में भी इस तरह की परिस्थितियां आने पर मैं दोबारा वहीं करूंगा। मैं साहस के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखता हूं। विराट ने कहा कि मेरे और टीम के लिए यह वर्ष सफलता भरा रहा। नए वर्ष के लिए भी मेरा यही मूल मंत्र है, मैं वही करूंगा जो हमेशा करता आया हूं। (वार्ता)