वॉकी-टॉकी मामले में विराट कोहली को क्लीन चिट

गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (16:30 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मैच के दौरान वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करने के मामले में गुरुवार को क्लीन चिट दे दी। 
 
विराट यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मुकाबले के दौरान डग आउट में बैठकर वॉकी-टॉकी का इस्‍तेमाल करते देखे गए जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। टीवी पर इसकी फुटेज सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आईसीसी भारतीय कप्तान पर कार्रवाई कर सकती है।
 
आईसीसी ने कहा कि वॉकी टॉकी का इस्तेमाल ड्रेसिंग रूम और डग आउट के बीच संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किया गया। विराट ने इसका इस्तेमाल करने से पहले संबंधित अधिकारियों से इसकी इजाजत ली थी और अब उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है।
 
आईसीसी के नियमों के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और स्पोर्टिंग स्टाफ काे मोबाइल रखना मना है, लेकिन वे वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी