विपक्षी टीम की रणनीतियों से बेफिक्र : विराट कोहली

बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (16:44 IST)
पुणे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने जा रही सीरीज से पूर्व अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए कहा है कि उनका ध्यान अपने खेल पर है और वे विपक्षी टीम की रणनीतियों से बेफिक्र हैं।
विराट ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से यहां 4 टेस्टों की सीरीज के पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि विपक्षी टीम कैसा खेलती है? उनकी टीम केवल अपने खेल पर ही ध्यान दे रही है।
 
कप्तान ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया के खेल और उनकी क्षमताओं से वाकिफ हैं। उनके सकारात्मक और नकारात्मक खेल को हम जानते हैं लेकिन हम इसे लेकर बहुत चिंता नहीं कर रहे हैं। हमारा काम अपने खेल पर ध्यान देना है। हम हर विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन हम अपनी प्रतिभा को भी जानते हैं।
 
विराट ने कहा कि उनके लिए तो हर मैच ही चुनौतीपूर्ण होता है। हर टीम अपनी ताकत से खेलती है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज तथा आईपीएल में उनके टीम साथी रहे मिशेल स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि स्टार्क के खेल में पहले से बहुत सुधार आया है। हम यदि विश्वस्तरीय बल्लेबाज की तारीफ करते हैं तो हमें विश्वस्तरीय गेंदबाजों की भी प्रशंसा करनी चाहिए।
 
भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में 19 मैचों से अपराजेय रखने और 6 टेस्ट सीरीज जितवाने के बाद विराट से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, हालांकि विराट का मानना है कि लोग उनसे कुछ ज्यादा ही उम्मीद करते हैं।
 
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट ने कहा कि अधिकतर लोग मुझसे ज्यादा ही उम्मीद करते हैं। मैं जानता हूं कि कैसे खेलता हूं और मुझे अपने खेल पर भरोसा है लेकिन जब मैं 22 वर्ष का था तब लोग मुझसे 35 साल के खिलाड़ी जितनी परिपक्वता की उम्मीद करते थे।
 
उन्होंने कहा कि मैं हर सीरीज के हिसाब से अपने खेल को नहीं आंकता हूं। मैं अपनी गलतियों से सीखना चाहता हूं। हमारे कोच अनिल कुंबले ने इस चीज को ठीक से जांचा है और वे इसमें हमारी मदद करते हैं। मैंने हमेशा अपने हिसाब से ही सही दिशा में अपने खेल को आगे बढ़ाया है।
 
कप्तानी के दबाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अभी अपनी कप्तानी को जज नहीं कर सकता हूं। अभी मुझे बहुत कम समय ही कप्तानी संभाले हुआ है और शायद आज से 8 साल बाद मैं ऐसा कर सकूं। लेकिन अभी मेरे अंदर बहुत क्रिकेट बचा है और मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं।
 
गेंदबाजों को लेकर विराट ने कहा कि उमेश यादव और ईशांत ने पिछले मैचों में अहम भूमिका निभाई है और इंग्लैंड के खिलाफ भी वे अहम साबित हुए थे। टीम को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज एक बार फिर अहम साबित होंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें