टेस्ट कप्तानी में इस शिखर पर पहुंचेंगे विराट कोहली

रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (18:06 IST)
हैदराबाद। विराट कोहली तीसरा सबसे सफल भारतीय कप्तान बनने की दहलीज पर पहुंच गए हैं और बंगलादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में सोमवार को  पांचवें तथा अंतिम दिन वह यह कीर्तिमान बना सकते हैं। विराट यदि इस मैच को जीत जाते हैं तो अपनी कप्तानी 23 मैचाें में उनकी यह 15वीं जीत  होगी और इसके साथ ही मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़कर भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। अजहर ने अपनी कप्तानी में 47 टेस्टों में  14 जीते थे।
महेंद्रसिंह धोनी 60 टेस्टों में 27 जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान है। सौरभ गांगुली 49 टेस्टों में 21 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। विराट ने  इस मैच में उतरने के साथ ही सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में बिशनसिंह बेदी (22 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया है।

उनसे आगे अब सचिन  तेंदुलकर (25), राहुल द्रविड़ (25), कपिल देव (34), नवाब पटौदी (40), सुनील गावस्कर (47), मोहम्मद अजहरुद्दीन (47), सौरभ गांगुली (49) और महेंद्रसिंह धोनी (60) हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें