विराट ने मैच समाप्ति के बाद कहा, अपने खेल को लेकर नई चीजों के बारे में जानने का यह अच्छा मौका है। हम पहले और दूसरे दिन और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं कर सके। इसके अलावा हमने पांच कैच भी छोड़े और कई गलतियां कीं। मुझे लगता है कि आगे के लिए हमें इन गलतियों से सबक लेना होगा।
कप्तान ने कहा, इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मैच में आखिरी दिन हमने अच्छा खेल दिखाया लेकिन कुछ विभागों में सुधार करने की जरुरत है। मेहमान टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाए रखा। खेल में जो कुछ भी हुआ उसे हमें स्वीकार करके आगामी मैचों के लिए खुद को तैयार रखना होगा। (वार्ता)