विराट कोहली ने प्रशंसकों से साझा किए बचपन के अनुभव
शनिवार, 25 जून 2016 (17:37 IST)
नई दिल्ली। आगामी वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रशंसकों से पूरे जोश से मिले और उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अपने बचपन के अनुभव भी उनसे साझा किए।
अपने बचपन की यादें साझा करते हुए उन्होंने कहा कि किस तरह वे अपनी छुट्टियां बिताया करते थे। उन्होंने कहा कि मैं आमतौर पर अपनी छुट्टियां सोसायटी में सारे समय क्रिकेट खेलते हुए या बैडमिंटन खेलते हुए बिताता था।
छुट्टियों में मिलने वाला होमवर्क पूरा करना सरदर्द हुआ करता था और इस शीर्ष रैंकिंग के टी-20 बल्लेबाज के लिए भी यह ऐसा ही था। जिसने कहा कि होमवर्क पूरा करना उनके लिए बहुत बड़ा सरदर्द होता था और वे इसे पूरा नहीं कर पाते थे।
आरसीबी के ज्यादातर मैच घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने वाले आईपीएल टीम के कप्तान ने कहा कि अब चिन्नास्वामी पर बल्लेबाजी करना आसान है लेकिन स्मैश 360 डिग्री क्रिकेट स्टीम्युलेटर पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है। (भाषा)