कोहली ने मैच के बाद कहा, हमने मैच के दौरान किसी भी समय आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होने के संदर्भ में बात की थी। आज का प्रदर्शन शानदार रहा। भारतीय कप्तान ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि हमने तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी नहीं की। पिच बेहतरीन थी। टास जीतना अच्छा रहा।
पांचवें और अंतिम मैच के प्रयोग के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, आज हमने तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया। उन्हें एक और मौका मिलेगा। बल्लेबाजी क्रम मैच की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस मैच के श्रीलंका की कप्तान कर रहे लसिथ मलिंगा ने 300 वनडे विकेट की व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की।
मलिंगा ने कहा, 300 विकेट सिर्फ एक संख्या है। मैं खुश हूं। लेकिन हम हार गए जो दुर्भाग्यशाली है। यह आसान नहीं था। पिछले पांच मैचों में हम 250 रन नहीं बना पाए। युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। वे सभी रोमांचित हैं लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्हें अनुभव की जरूरत है। उम्मीद करते हैं वे अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (भाषा)