नागपुर। चेतेश्वर पुजारा मानते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ टेस्ट शतकों का ही अंबार नहीं लगा रहे, बल्कि इतने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन जुटा रहे हैं कि उनकी बराबरी करना दूसरे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल है।
मुरली विजय ने 57.91 के स्ट्राइक रेट से 221 गेंद में 128 रन जोड़े। पुजारा ने अपने 14वें टेस्ट शतक के लिए 362 गेंद का सामना करते हुए 143 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 40 (39.50) से कम था। रोहित शर्मा ने 63.75 से 160 गेंद में 102 रन जोड़े। यह पूछने पर कि अन्य खिलाड़ी कोहली की तेजी से रन क्यों नहीं बना सकते तो पुजारा ने स्वीकार किया कि अपने कप्तान की बराबरी करना काफी मुश्किल होगा।
पुजारा ने अपने कप्तान की काबिलियत की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘देखिए, वह (कोहली) ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते हैं और जिस तरह से उसने शुरुआत की, अगर कोई अन्य बल्लेबाज उसकी जगह होता तो मुझे नहीं लगता कि वे इसी तरह से शुरुआत कर पाते। मुझे लगता है कि पिछले दो या तीन वर्षों में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा किसी अन्य बल्लेबाज के लिए मुश्किल है, जो इस तरह के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर पाता। यह उनका आत्मविश्वास ही है।’ (भाषा)