मैच से पहले विराट ने दिया यह बयान

मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (17:00 IST)
गाले। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने जा रही सीरीज से पूर्व कहा है कि वे यहां मैच नहीं बल्कि सीरीज जीतने के लक्ष्य के साथ उतर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट के नेतृत्व में वर्ष 2015 में आखिरी बार श्रीलंका दौरा किया था और तब तीन टेस्टों की सीरीज में 2-1 से जीत अपने नाम की थी। 
 
विराट ने मंगलवार को यहां मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि पिछली सीरीज से लेकर मौजूदा सीरीज तक भारतीय टीम में काफी बदलाव आया है और वे यहां बतौर नंबर एक टेस्ट टीम उतर रहे हैं जिसका लक्ष्य मैच नहीं बल्कि सीरीज जीतना है। पिछली सीरीज को विराट के लिये 'लांचपैड' माना गया था। हालांकि कप्तान इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने इस बाबत कहा कि पिछले दो वर्षों में हम एक बेहतरीन टीम बने हैं और हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में भी इसी लय को बनाए रखना है। हम किसी सीरीज को लांचपैड जैसा नहीं मानते। जरूरी है कि आपके खेल में निरंतरता हो। हम अभी नंबर एक टीम हैं और हमें पता है कि हमें क्या करना है। हमारी तैयारी पूरी है और हमने हर पहलू पर गौर किया है।
 
भारतीय टीम को हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले ही लोकेश राहुल के बाहर हो जाने से झटका लगा है जो बुखार के कारण गाले टेस्ट से बाहर हैं। विराट ने कहा कि राहुल की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन वे जल्द ठीक होकर लौटेंगे। वे तीनों प्रारूपों में अच्छा खेल रहे हैं। लेकिन उनके बाहर हो जाने से कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और हमारे खिलाड़ी इसे झटका नहीं मान रहे हैं।
 
राहुल के बाहर होने पर शिखर धवन और अभिनव मुकुंद को ओपनिंग में मौका दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हां मुझे लगता है कि यह धवन और मुकुंद के लिए अच्छा मौका हो सकता है, लेकिन हमारे पास टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज मौजूद हैं और हम कोई प्रयास नहीं कर सकते हैं। रोहित को भी टेस्ट में ओपनिंग का कोई अनुभव नहीं है, इसलिए हम विशेषज्ञों पर ही भरोसा करेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें