विराट कोहली ने 19 साल के कोंसटास को मारा धक्का, लग सकता है 1 मैच का बैन

WD Sports Desk

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (11:50 IST)
Virat Kohli Sam Konstas Boxing Day Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है, 1-1 की बराबरी के बाद यह टेस्ट दोनों टीमों की दृष्टि से बेहद जरुरी है। इस टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी और 19 साल के सैम कोंसटास को टीम में शामिल किया गया जिन्होंने अपने डेब्यू में ही अपनी शानदार और निडर पारी से पुरे खेल जगत को इम्प्रेस कर दिया।


लेकिन अपनी पहली ही पारी में उन्हें विराट कोहली के अग्रेशन का सामना करना पड़ा जिसके बाद कई लोगों ने विराट कोहली की आलोचना की और ICC से इसे रीव्यू करने की गुजारिश की। यह वाकया 10वें ओवर के बाद हुआ, इस दौरान कोंसटास ने बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 4483 गेंदों बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगा कर उनकी 3 सालों की स्ट्रीक भी तोड़ दी थी। उसके बाद जब कोंसटास क्रीज से आगे निकल रहे थे तो विराट उनके पास आए और अपना कंधा जोर से उनके कंधे से टकराया जो देखने में लगा कि जानबूझ कर किया गया है।


इसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर ने भी इसे गलत बताया। 7क्रिकेट पर लाइव कमेंट्री के दौरान पोंटिंग ने विश्लेषण करते हुए कोहली पर जानबूझकर कोंसटास को उकसाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा “देखो विराट कहाँ चलता है। विराट एक पूरी पिच पर अपनी दाहिनी ओर चले और उन्हें उकसाया। मेरे मन में किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है. मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कोंसटास ने बहुत देर से देखा हो, उसे पता ही नहीं चला कि उसके सामने कोई है। स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।''
 
फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कोहली के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की।

उन्होंने कहा "यह एक पेचीदा मामला है। संभवतः किसी भी अन्य चीज़ से अधिक निराशाजनक यह है कि आपके अनुभवी खिलाड़ी, आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, ने विपक्ष के सबसे युवा खिलाड़ी के सामने ऐसा किया। यह वास्तव में आपके पक्ष के लिए सर्वोत्तम स्वर निर्धारित नहीं करता है। लेकिन अगर भारतीय टीम यही दृष्टिकोण अपनाना चाहती है, तो ऐसा ही होगा।" 
 
विराट कोहली पर लग सकता है एक मैच का बैन 
यह मामला अब ICC की नजरों में आ चूका है और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट निश्चित रूप से इसकी समीक्षा करेंगे और अगर विराट ऐसे में दोषी पाए गए तो उनपर लेवल 2 के तहत तीन या चार डिमेरिट पॉइंट्स प्राप्त होंगे और ऐसे में 3 जनवरी से खेले जाने वाले सिडनी टेस्ट पर उनपर बैन लग सकता है।  
 
 
ICC की आचार संहिता (Code of Conduct) कहती है कि "क्रिकेट में किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है। बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस विनियमन का उल्लंघन करेंगे यदि वे जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से चलते हैं या किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या कंधे से कंधा को ठोकर मारता है तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।'
 
कोंसटास ने अपनी डेब्यू पारी में 65 में 62 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल हैं  उन्होंने इस दौरान जसप्रीत बुमराह को कुछ रिवर्स स्वीप खेलने की दिलेरी भी दिखाई। 

 
कोंस्टास ने चैनल 7 से बाद में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे । मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया। क्रिकेट में यह सब होता रहता है।’’



 

वेबदुनिया पर पढ़ें