टी-20 मैचों में धोनी से भी बेहतर कप्तान रहे हैं कोहली, देखिए यह आंकड़ा

शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (04:51 IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अगले महीने यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में शांत मन से कप्तानी करेंगे।

विश्व कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले का असर कहीं न कहीं उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी में दिख सकता है। उनके ओवरऑल टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात की जाए तो बतौर कप्तान उन्होंने 45 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से 27 में जीत, 14 में हार, दो ड्रॉ और दो बेनतीजा रहे हैं।

बेहतर है जीत प्रतिशत

इन आंकड़ों के साथ वह सफलता के मामले में वह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे हैं। धोनी ने 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें वह 41 मैच जीते और 28 मैच हारे हैं। बतौर कप्तान धोनी की मैच विनिंग पर्संटेज 59.28 है, जबकि विराट की 65.11 है।

बस महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी मिलते साथ ही टी-20 विश्वकप टीम इंडिया को जिता दिया था इस कारण वह विराट कोहली से ऊपरी तौर पर बेहतर कप्तान दिखायी देते हैं।

टी-20 में है बहुत धाकड़ बल्लेबाज

बतौर कप्तान टी-20 रन बनाने के मामले में वह शीर्ष भारतीय कप्तान हैं। 1502 रनों के साथ वह भारत के पहले और दुनिया के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले टी-20 कप्तान हैं। कप्तान के रूप में सबसे तेज एक हजार टी-20 रन बनाने की उपलब्धि भी उनके नाम है, जो उन्होंने सिर्फ 30 पारियों में हासिल की है।

एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 अर्धशतकों के साथ 3159 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं वह दुनिया की नंबर एक लीग क्रिकेट आईपीएल के भी टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 199 आईपीएल मैचों में 6076 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी