क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक

गुरुवार, 23 मार्च 2017 (18:25 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की छींटाकशी से हर कोई वाकिफ है लेकिन अब उनके बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सदरलैंड भी इसमें पीछे दिखाई नहीं दे रहे हैं जिन्होंने एक रेडियो शो पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का मजाक उड़ाया है।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा 4 टेस्टों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं  और अब मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां 25 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने जा रहा चौथा और अंतिम मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के विजेता का फैसला करेगा। हालांकि यह  सीरीज खेल के साथ खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तनाव और जुबानी जंग के लिए ज्यादा चर्चा  बटोर रही है।
 
सदरलैंड ने एक रेडियो शो पर भारतीय कप्तान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे तो इस बात  का यकीन ही नहीं कि विराट को माफी लिखना भी आता है कि नहीं? सदरलैंड की यह  प्रतिक्रिया तब आई, जब उनसे पूछा गया कि विराट ने कप्तान स्टीवन स्मिथ की ईमानदारी पर  सवाल उठाने के बाद क्या उनसे माफी मांगी थी?
 
सीरीज के दूसरे बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डीआरएस के निर्णय पर अपने ड्रेसिंग  रूम की ओर देखा था और इस विवाद के बढ़ने के बाद विराट ने भी संवाददाता सम्मेलन में  कहा था कि स्मिथ पहले भी ऐसा कर चुके हैं, हालांकि स्मिथ ने इन आरोपों से इंकार किया  था, वहीं सदरलैंड ने भी विराट के इन आरोपों पर नाराजगी जताई थी।
 
सीए प्रमुख ने लेकिन साथ ही उम्मीद जताई कि मौजूदा सीरीज के तनाव को पीछे छोड़ दोनों  टीमों के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के अप्रैल में शुरू होने जा रहे 10वें संस्करण में एकसाथ  खेलने उतरेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण सीरीज के खत्म होने के बाद मैं उम्मीद करता हूं  कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में मिलकर खेलेंगे। मुझे पता है कि ट्वंटी-20 लीग में इन  सभी को एकसाथ काफी समय बिताना होगा। 
 
सदरलैंड ने कहा कि धर्मशाला टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होगा और यदि इसके बाद भारत और  ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच स्थिति सामान्य नहीं होगी तो निश्चित ही आईपीएल उनके  बीच सौहार्द और दोस्ती वापस ले आएगा।
 
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, पूर्व क्रिकेटरों और बोर्ड के अलावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी भारतीय  कप्तान को लगातार अपने निशाने पर ले रखा है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक से  उनकी तुलना की है, वहीं चोटिल होकर दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए तेज गेंदबाज मिशेल  स्टार्क ने भी मेजबान टीम की निंदा की है और कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया से हारने में डर  लगता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें