विराट कोहली से संभलकर रहना होगा : विलियम्सन

मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (16:59 IST)
नई दिल्ली। भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन का भी मानना है कि घरेलू टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी और उनकी टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली से अधिक संभलकर रहना होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से तीन टेस्टों की सीरीज खेली जानी है जिससे पहले 16 से 18 सितंबर तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारतीय बोर्ड एकादश और न्यूजीलैंड एकादश के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच का आयोजन किया जाएगा। कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले टेस्ट का आयोजन होगा।
 
विलियम्सन ने मंगलवार को भारत दौरे पर पहुंचने के बाद कहा कीवी टीम के लिए मेहमान टीम में विराट बड़ी चुनौती रहेंगे। विराट एक बढ़िया खिलाड़ी हैं और वे तीनों ही प्रारूप में आक्रामक हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है और उनसे मैंने काफी सीखा है।
 
26 वर्षीय विलियम्सन टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने करियर में 4393 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल हैं। कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाल रहे कीवी खिलाड़ी ने कहा, मुझे चुनौतियां पसंद हैं। हमारी टीम में बहुत ही अच्छे खिलाड़ी शामिल हैं और हम अपने खेल का मजा लेते हैं। 
 
बतौर कप्तान मेरा ध्यान अपने खेल में लगातार सुधार करने पर लगा रहता है और जब मैं बल्लेबाज के रूप में उतरता हूं तो मेरा काम सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका निभाना होता है। मेरे लिए यह दोनों अलग-अलग जिम्मेदारी हैं। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें