विराट ने चेन्नई टेस्ट में पारी और 75 रन की जीत हासिल करने के बाद कहा कि जिस तरह से इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है और 3-0 से सीरीज पहले ही कब्जा करने के बावजूद आखिरी परिणाम के लिहाज से गैर महत्वपूर्ण मैच में भी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह खिलाड़ियों के जज्बे और उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है।
भारतीय कप्तान ने कहा हमने इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया। हम चाहते थे कि युवाओं को आगे आने का मौका मिले और लोकेश राहुल तथा करुण नायर ने जैसा प्रदर्शन किया वह प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में पहुंचाया, जहां केवल एक ही विजेता था।
विराट ने साथ ही कहा कि पांच मैचों में से चार टॉस हारने और मैच में 400 रन दे देने के बावजूद पारी से मैच जीतना एक अलग ही अनुभव है और ऐसा कभी-कभी ही होता है। कप्तान ने कहा हम मैदान के अंदर काफी मेहनत करते हैं और बाहर क्या हो रहा है हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यही कारण है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। जब भी हम दबाव में होते हैं हम फिर से खड़े होकर प्रदर्शन करते हैं।