कोहली मौजूदा इंडियन प्रीयिमर लीग में भी शानदार फॉर्म में हैं। वह इससे पहले हुए आईसीसी विश्व टी20 में भी अपने खेल के शिखर पर रहे थे, जिसमें उन्होंने अकेले दम पर भारत को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर जीत दिलाई थी। अपने इस प्रदर्शन के लिए कोहली को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विश्व टी20 खिलाड़ी और विश्व टी20 टीम का कप्तान चुना गया था।
सूत्रों के अनुसार कोहली के अलावा खेल पुरस्कार के लिए स्क्वॉश चैम्पियन दीपिका पल्लीकल, गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज जीतू राय और धाविका टिंटु लुका के नाम की सिफारिश की गई है। (भाषा)