विराट कोहली नहीं रहे IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने 1 करोड़ से पछाड़ा

बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (12:14 IST)
आईपीएल 2021 में कप्तानी को विदा कर चुके विराट कोहली पहले सीजन से ही बैंगलोर के लिए खेलते आए हैं। अगले आईपीएल 2022 में भी वह बैंगलोर के लिए ही खेलेंगे। उनको बैंगलोर की टीम ने रिटेन तो कर लिया लेकिन उनका दाम घटा दिया।

इससे पहले विराट कोहली का दाम 17 करोड़ रुपए था। वह नीलामी में ना जाने वाले और कुल मिलाकर सभी खिलाड़ियों में सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन कल रिटेनशन की घोषणा के बाद विराट कोहली आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी नहीं रहे।

विराट कोहली को कल कुल 15 करोड़ की राशि में रीटेन किया गया। उनसे ज्यादा दाम मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का है जिन्हें 16 करोड़ में फ्रैंचाइजी ने रिटेन किया। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जड़ेजा को भी 16 करोड़ में रिटेन किया गया।

RCB Player Retention Announcement: Virat Kohli, Glenn Maxwell and Mohammed Siraj are retained for the Vivo IPL 2022 season. #PlayBold #WeAreChallengers #IPLRetentions pic.twitter.com/NMKMyd24xb

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 30, 2021
कोहली 2013 में टीम के कप्तान बने थे और उनके नेतृत्व में आरसीबी चार बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। इसमें पिछले दो सत्र के अलावा टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी।कोहली की कप्तानी में टीम ने 140 मैच खेले, जिसमें से उसे 66 में सफलता मिली। इस दौरान टीम को 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि चार मैचों का नतीजा नहीं निकला। IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कप्तान के तौर पर एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए , ऐसा रहा रिकॉर्ड।

विराट से ज्यादा रन आईपीएल में किसी ने नहीं बनाए

कुल मिलाकर एक बल्लेबाज के तौर पर देखें तो आईपीएल में विराट कोहली ने 6283 रन बनाए हैं। किसी बल्लेबाज ने 6 हजार का आंकड़ा अभी नहीं छुआ है।207 मैचों में 37.39 की औसत के साथ विराट ने यह रन बनाए हैं। इसमें 42 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रनों का रहा है।

“The amazing journey at RCB continues. 3 more years with this franchise that means so much to me. I believe the best is yet to come.” - @imVkohli

We and the RCB fans love you too, King Kohli. #PlayBold #WeAreChallengers #IPLRetention pic.twitter.com/63rkMcPcCO

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 1, 2021
ग्लेन मैक्सवेल को भी किया रिटेन

इसके अलावा बैंगलोर ने ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया। ग्लेन मैक्सवेल को 11 जबकि मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ में रिटेन किया गया। ग्लेन मैक्सवेल ने बैंगलोर में आने के बाद काफी बेहतर प्रदर्शन किया। ग्लेन मैक्सवेलन ने आईपीएल 2021 के 15 मैचों में 42 की औसत से 513 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 144 की रही। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह पांचवें स्थान पर रहे।

“Shout out to the RCB management for retaining me and I hope we go a couple of steps further next year and win that title.” - @Gmaxi_32

We believe in you, Maxi. #PlayBold #WeAreChallengers #IPLRetention pic.twitter.com/5NM9eEAMWS

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 1, 2021
इसके अलावा उन्होंने समय समय पर विकेट भी चटकाए। अगर यह कहा जाए कि ग्लेन मैक्सवेल को बैंगलोर टीम कप्तानी भी सौंप सकती है तो अतिशियोक्ति नहीं होगी। मोहम्मद सिराज को अपनी धारदार गेंदबाजी का इनाम मिला। उन्होंने 15 मैचों में 32 की औसत से 11 विकेट लिए।

“Thank you to RCB for the trust and the faith shown in me. My message to RCB fans - keep supporting, keep loving us.” - @mdsirajofficial

Onwards and upwards, Miyan Magic. #PlayBold #WeAreChallengers #IPLRetention pic.twitter.com/NtPOh9gOyG

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 1, 2021
बैंगलोर चाहेगी कि इस सीजन में अन्य खिलाड़ियों जैसे कि युजवेंद्र चहल और केएस भरत को वह नीलामी में खरीद लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी