विराट ने विंडीज़ के खिलाफ तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच से पूर्व बताया कि भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने पर उन्हें गहरा झटका लगा था। उन्होंने कहा कि विश्वकप से बाहर होने के बाद उनके लिए कुछ दिन तो काफी मुश्किल थे। जब भी वह सुबह उठते थे तो बहुत खराब अहसास होता था। हालांकि उन्होंने कहा कि वह अब इस निराशा को पीछे छोड़ना चाहते हैं।
भारत विश्वकप के बाद अपनी पहली सीरीज़ वेस्टइंडीज में खेल रहा है, जिसकी ट्वेंटी-20 सीरीज़ के शुरुआती दो मैच अमेरिका में खेले जाने हैं। कप्तान ने कहा कि विश्वकप से बाहर होने के बाद पहले कुछ दिन बहुत मुश्किल भरे थे। लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं और आपको अपना जीवन सहजता से पटरी पर लाना होता है। हम आगे बढ़ गए हैं और हर टीम को इस तरह की निराशा से उबरना होता है।
भारतीय टीम पहले ट्वेंटी-20 से पूर्व बारिश के कारण अभ्यास नहीं कर सकी थी, लेकिन विराट इससे निराश नहीं हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा कि जब वह मैदान पर उतरेंगे तो पिच की समीक्षा करेंगे। आखिरी बार जब टीम ने इस मैदान पर खेला था तब यहां काफी ऊंचे स्कोर वाला मैच रहा था, उम्मीद है कि इस बार भी मैच इसी तरह का रहेगा।